लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार को दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. रामपुर जिले की स्वार विधानसभा क्षेत्र से हैदर अली खान और उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से आरती वाजपेयी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.


इन सीटों पर होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें नौगावां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल हैं. कांग्रेस ने हर सीट के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं किया है.





यह भी पढ़ें: 



यूपी रेरा ने भेजा सरकार को प्रस्ताव, स्टाम्प ड्यूटी की जाए कम, होम बायर्स को होगा फायदा


यूपीः अब संस्कृत में भी जारी होंगी सरकार की सूचनाएं, जानिए क्यों हुआ फैसला