उमर अब्दुल्ला के तंज पर यूपी में सियासत, कांग्रेस ने दी पहली प्रतिक्रिया, ओपी राजभर बोले- योगी ने पहले ही कहा था...
Jammu और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक पोस्ट किया. अब इस पर यूपी में भी सियासत हो रही है.

Delhi Election Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है. लिखा है- ‘और लड़ो आपस में’. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है. इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है. इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि 'और लड़ो आपस में. समाप्त कर दो एक दूसरे को.'सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी चर्चा में है.
वहीं अब उनकी इस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा - हम तो जम्मू कश्मीर में मंत्रिमंडल में भी नहीं है, बाहर है बड़े मन से हमेशा कांग्रेस पार्टी ने काम किया है. इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को गोवा,गुजरात, हरियाणा, चुनाव के दौरान भी हस्तक्षेप करना चाहिए था.
इसके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे योगी जी पहले से ही कह रहे थे ,बंटोगे तो कटोगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
