Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस पार्टी यूपी जोड़ो यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा के तहत कांग्रेस लोकसभा चुनाव के पहले अलग-अलग जिलों में पैदल यात्रा निकाल के अलग-अलग लोगों को अपने साथ शामिल करते हुए उनके मुद्दों को समझना और उनके बीच में अपनी पैठ बनाना चाहती है. इस कड़ी में पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों को शामिल किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन अनिल यादव ने यात्रा को लेकर जिलेवार प्रभारी भी बनाएं हैं. ये यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर सीतापुर तक चलेगी. इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर और लखनऊ जिले में रुकने और खाने पीने का इंतजाम देखने के लिए कुल 15 लोगों की कमेटी बनाई गई है. इसी तरीके से 26 सदस्यीय एक समन्वय कमेटी भी बनाई गई है और 21 सदस्यीय पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी बनाई गई है. 24 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी भी बनाई गई है. इन कमेटियों की मदद से ही कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा निकालेगी.
प्रियंका गांधी भी हो सकती है शामिल
यूपी में कांग्रेस में एक बार फिर से जान डालने के लिए यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता भी जुड़ेंगे. कांग्रेस की ये यात्रा 25 दिनों तक चलेगी, जहां गांव-गांव के लोगों से संपर्क साधने की रणनीति तैयार की गई है. कांग्रेस पार्टी की यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व को भी आमंत्रित किया गया है. ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो सकती हैं.
यूपी जोड़ो यात्रा में अजय राय के नेतृत्व में विधायक आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी, डॉक्टर निर्मल खत्री, बृजलाल खाबरी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, अजय कपूर, संजय कपूर जैसे बड़े नेता इस यात्रा में रहेंगे. वहीं इस यात्रा में हर एक जिले के लिए मीडिया टीम भी बनाई गई है, जिसको डॉक्टर सीपी राय, अशोक सिंह, अंशु अवस्थी सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी 18 प्रवक्ता लोगों जानकारी देने का काम करेंगे.