कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय को मुख्तार अंसारी से खतरा, योगी सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने पंजाब की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बताया है. अजय राय ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
लखनऊ. पंजाब की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को कांग्रेस पर संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस के ही पूर्व विधायक ने मुख्तार अंसारी से जान को खतरा बताया है. पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी को दुर्दांत अपराधी बताते हुए उससे अपनी जान का खतरा बताया है. अजय राय ने योगी सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. अजय राय ने कहा कि योगी सरकार मुख्तार से उनकी जान बचाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए. बता दें कि अजय राय वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.
बीजेपी का निशाना वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पूछा कि कांग्रेस को मुख्तार से ज्यादा हमदर्दी है या फिर अपने पूर्व विधायक से?
मुख्तार को यूपी लाने की कोशिश में सरकार योगी सरकार मुख्तार अंसारी को पेशी पर यूपी लाए जाने की लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से हर बार मुख्तार की बीमारी का हलफनामा देती है. मुख्तार को पेशी पर यूपी लाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस पर पंजाब सरकार ने हलफनामा देकर मुख्तार की बीमारियों का हवाला दिया है.
बीजेपी विधायक का मुख्तार को बचाने का आरोप मुख्तार अंसारी बीजेपी के विधायक रहे कृष्णानंद की हत्या का आरोपी है. कृष्णानंद की पत्नी और बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने पंजाब सरकार पर मुख्तार को बचाने का आरोप लगाया था. अलका राय ने चिट्ठी में कहा था कि प्रियंका गांधी और पंजाब सरकार ने मेरे पति के हत्यारे मुख्तार अंसारी और उसके बेटे को राज्य अतिथि के रूप में शरण दी है. बीजेपी विधायक अलका ने प्रियंका वाड्रा से भावनात्मक सवाल पूछा कि आपकी सरकार द्वारा हत्यारे को क्यों बचाया जा रहा है?
ये भी पढ़ें: