Priyanka Gandhi UP Assembly Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सहारे चुनाव लड़ने रो लेकर बड़े संकेत दिए हैं. यूपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आने वाले चुनावों को लेकर हम परिस्थिति के मुताबिक फैसला लेंगे. प्रियंका ने कहा कि, बीजेपी को हराना है, हम 'Close Minded' नहीं हैं पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुंचे.


अभद्रता की शिकार हुई महिलाओं से की थी मुलाकात 
बता दें कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाड्रा शनिवार को लखीमपुर में उन महिलाओं से मुलाकात की थी, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अभद्रता हुई थी. लखीमपुर में सपा उम्मीदवार रितु सिंह के नामांकन के दौरान उनकी प्रस्तावक अनीत यादव के साथ बदसलूकी की गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप था कि बीजेपी के समर्थकों ने महिला के साथ अभद्रता की थी. 


प्रियंका गांधी ने महिलाओं से कहा था कि बिल्कुल परेशान ना हो. मैं तुम्हारी बहन हूं और हर वक्त साथ रहूंगी. करीब 10 मिनट की मुलाकात के दौरान प्रियंका ने दोनों पीड़िताओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी. पीड़िताओं ने प्रियंका गांधी को अपने मोबाइल फोन पर अभद्रता के वीडियो भी दिखाए थे. मुलाकात के दौरान कई बार पीड़िताएं भावुक भी हो गईं थी.



ये भी पढ़ें: 


मुनव्वर राणा बोले- UP का सीएम शादीशुदा होना चाहिए, उसके दो बच्चे भी हो, ओवैसी पर भी बोला हमला


UP Politics: ब्राह्मणों को लुभाने के लिए बीएसपी शुरू करेगी अभियान, अयोध्या से होगा आगाज