यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 90 लाख लोगों तक पहुंचने के लिए बनाई खास रणनीति
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि 90 लाख लोगों से मुलाकात करने का लक्ष्य है. 'मेरा देश मेरा गांव अभियान' के तहत ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
![यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 90 लाख लोगों तक पहुंचने के लिए बनाई खास रणनीति Congress gears up for UP elections, made a special strategy to reach 90 lakh people यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 90 लाख लोगों तक पहुंचने के लिए बनाई खास रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/ae3fba6e6aa0e0d515575f0322b0a4a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में अपना खोया जनाधार वापस हासिल करने की जुगत में लगी कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के 30 हजार गांवों के 90 लाख लोगों तक पहुंच बनाने के लिए 'जय भारत महासंपर्क अभियान' चलाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर आगामी 19 अगस्त से जय भारत महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के 30 हजार चयनित गांवों और वार्ड में 75 घंटे तक रुकेंगे और आम लोगों से मुलाकात करके उन्हें कांग्रेस पार्टी के योगदान के बारे में बताएंगे.
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि इस अभियान के तहत 90 लाख लोगों से मुलाकात करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता गांवों और वार्डों में अपने पड़ाव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ श्रमदान भी करेंगे. लल्लू ने बताया कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता चुनिंदा गांव में संविधान की शपथ दोहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा.
ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे- लल्लू
लल्लू ने बताया कि 'मेरा देश मेरा गांव अभियान' के तहत ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बढ़ती महंगाई, किसानों को हो रही समस्याओं, छुट्टा पशुओं की समस्या और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें-
CM योगी आदित्यनाथ का दावा- अब तक साढ़े चार लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी
बीमार भाई की दवा लाने के लिए बच्चे ने बनाई जुगाड़ वाली नाव, ज़िंदगी को खतरे में डालकर निकला बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)