लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है. वहीं, संक्रमण से मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के श्मशान घाट का वीडियो जारी करते हुये राज्य की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है कि, इस त्रासदी को छिपाने में समय, संसाधन लगाना व्यर्थ है. यही नहीं, आगे उन्होंने लगा कि, इस महामारी को रोकने के लिये सरकार ठोस कदम उठाए.
आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता ने लखनऊ के श्मशान घाट बैकुंठ धाम का वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि, इस जगह को शेड लगाकर घेरा गया है ताकि, अंदर का दृश्य दिखाई न दे.
गौरतलब है कि, यूपी में बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. राज्य में हालात बेहद खतरनाक होते जा रहे हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है. बुधवार को यहां पांच हजार से ज्यादा मामले आये हैं. यहां सक्रिय मरीजों के संख्या 31 हजार के पार पहुंच गई है. श्मशान घाट पर शवों को जलाने के लिये लंबी वेटिंग लिस्ट है.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी ने दिए आदेश, इन 10 जिलों में रात 8 से सुबह 7 बजे तक रहेगा Night Curfew