प्रियंका गांधी का कल होने वाला मथुरा दौरा रद्द, इस वजह से टल गई किसान पंचायत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के लिए लगातार किसान पंचायत में हिस्सा ले रही हैं. इसके सहारे वे यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई हैं.
आगरा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल होने वाला मथुरा दौरा रद्द हो गया है. शुक्रवार को यहां मथुरा के सौंख रोड पालीखेड़ा में किसान पंचायत होने वाली थी. बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के कारण अब ये इस पंचायत का आयोजन 23 फरवरी को होगा. पार्टी के प्रदेश सचिव और मथुरा प्रभारी अमित सिंह ने ये जानकारी दी.
यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में लगी प्रियंका
यूपी में सियासी जमीन को दोबारा हासिल करने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश में लगी है. कांग्रेस किसानों के सहारे यूपी में अपने लिए अवसर तलाश रही है. ठीक एक साल बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में कांग्रेस किसानों को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इसीलिए लगातार सरकार पर हमलावर हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस यूपी के अलग-अलग जिलों में किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है. प्रियंका गांधी ने इसकी कमान संभाली है. प्रियंका गांधी ने सहारनपुर और बिजनौर में किसानों को संबोधित भी किया था.
ये भी पढ़ें.
कल प्रयागराज जाएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, इस वजह से बेहद खास है दौरा