UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस उम्मीदवार संगीता त्यागी के लिए वोट मांगे. प्रियंका गांधी ने यहां घर-घर जाकर पार्टी के समर्थन में वोट मांगे और कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की मांग की.
प्रियंका गांधी का डोर-टू-डोर कैंपेन
प्रियंका गांधी के डोर-टू-डोर प्रचार में काफी संख्या में लोग दिखाई दिए. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि पिछले 30 सालों में ये पहली बार है जब कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हम इतने सालों में पहली बार यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस जनता के मुद्दे उठा रही है. लॉकडाउन, नोटबंदी के चलते बहुत से छोटे और मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जनता के ये सारे मुद्दे उठा रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
कांग्रेस ने गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से संगीता त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. संगीता त्यागी दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी हैं. जिनका अगस्त 2020 में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. प्रियंका पिछले काफी समय से यूपी में लगातार एक्टिव हैं और इस बार 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ सियासी मैदान में उतरी है.
ये भी पढें-