बिजनौर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर में हुई किसान पंचायत में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को घेरते हुये कहा कि, पूरे देश में गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये बकाया है लेकिन अबतक भूगतान पूरा नहीं किया गया. यही नहीं, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा वार करते हुये कहा कि, प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया घूमने के लिये 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे हैं.


बता दें कि, कांग्रेस किसानों के समर्थन में पश्चिम यूपी में किसान पंचायत कर रही है. इस क्रम में आज बिजनौर में ये पंचायत आयोजित की गई है. प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि, कभी कभी मैं सोचती हूं कि मोदी जी को लोगों ने दोबारा क्यों चुना? शायद उन्होंने सोचा होगा कि, वे (पीएम मोदी) उनके लिये बेहतर कां करेंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, पहले चुनाव के दौरान बहुत सी बातें कही गई थी. वहीं, दूसरे चुनाव में प्रधानमंत्री ने किसानों, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहुत सी बाते कही थीं. लेकिन क्या हुआ? कुछ नहीं.





आंदोलन पर टिप्पणी


प्रियंका ने कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन का जिक्र करते हुये कहा कि, ''80 दिन से ज्यादा हो गये हैं, किसान भीषण ठंड में बैठे हुये थे. अब गर्मी आ रही है. वे किसलिए बैठे हैं? प्रधानमंत्री ने कहा था कि, कानून किसानों के लिये फायदेमंद है. जब किसान कह रहे हैं कि वे इस कानून को नहीं चाहते, तो आप इस कानून को वापस क्यों नहीं ले रहे हैं?





ये भी पढ़ें.

Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से आम जनता परेशान, कच्चे रास्तों से जान जोखिम में डालकर निकलते हैं