लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नीति पर सवाल उठाये हैं. सरकारी नौकर में संविदा पर नियुक्ति को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि ये काला कानून है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये लिखा कि युवाओं की भर्तियों पर ताला लगाना अन्याय है. प्रियंका गांधी ने वीडियो भी ट्वीट किया और लिखा कि इस अन्याय के खिलाफ युवा अपना हक मांगने के लिये सड़कों पर उतर रहे हैं तो उनकी बात सुननी चाहिये.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये लिखा कि आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती.





प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट किये गये वीडियो में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठी चार्ज कर रही है. यही नहीं उन्होंने ''NationalUnemploymentday''हैशटैग का प्रयोग किया.


पांच साल संविदा पर होगी नियुक्ति


गौरतलब है कि योगी सरकार समूह 'ख' और समूह 'ग' की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने पर मंथन कर रही है. इस व्यवस्था के तहत चयन के बाद शुरुआती पांच वर्ष तक कर्मियों को संविदा के आधार पर नियुक्ती की जाएगी. इस दौरान उन्हें नियमित सरकारी सेवकों को मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे. पांच वर्ष की कठिन संविदा सेवा के दौरान जो छंटनी से बच पाएंगे उन्हें ही मौलिक नियुक्ति मिल सकेगी. हालांकि ये अभी प्रस्तावित है लेकिन विपक्ष समेत तमाम युवाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: अंडरगारमेंट में 2 करोड़ का सोना छिपाकर ला रहा था तस्कर, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा