प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल प्रयागराज का दौरा करेंगी. वे कल सुबह 11 बजे विशेष विमान से संगम नगरी आएंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से घूरपुर इलाके के बसवार गांव जाएंगी. यहां कांग्रेस नेता पुलिस ज़्यादती का शिकार हुए निषाद समुदाय के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी.
बता दें कि, 4 फरवरी को यहां के नाविकों की पुलिस से झड़प हुई थी. इस दौरान पुलिस ने कई नाविकों व मजदूरों की पिटाई कर उनकी नावें तोड़ दी थीं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस गांव में अपनी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भेज चुके हैं. वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी पीड़ितों से मुलाकात कर चुके हैं.
निषाद समुदाय के वोटरों को साधेंगीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यहां करीब दो घंटे तक रुकने का कार्यक्रम हैं. कांग्रेस नेता यहां से योगी सरकार को घेरने के साथ ही निषाद समुदाय के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी. इसके अलावा प्रियंका शहर में नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन भी जा सकती हैं.
कमांड सेंटर की जगह कर सकती हैं फाइनल
वे यूपी की सियासत पर नजदीकी नजर रखने के लिये पार्टी के कमांड सेंटर के लिए जगह का निरीक्षण कर उसे फाइनल कर सकती हैं. हालांकि, अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. वहीं, दौरे से पहले प्रियंका की सुरक्षा टीम ने आज व्यवस्था का जायजा लिया है. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. वहीं, 10 दिनों के अंदर प्रियंका गांधी का ये दूसरा प्रयागराज दौरा है. इससे पहले 11 फरवरी को मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी पर अखिलेश यादव के तेवर तल्ख,कहा- 'सदन में झूठ बोलने की सजा जनता देगी'