वाराणसी/ लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और उनके गुरुमंत्र से सबके कल्याण की कामना की.
रविदास मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रियंका गांधी सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचीं जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से वह सीधे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचीं और पूजा अर्चना करके मंदिर के महंत सन्त निरंजन दास से आशीर्वाद लिया.
प्रियंका गांधी ने शनिवार की दोपहर ट्वीट किया, 'जो हम सहरी, सु मीत हमारा.'
(यह संत रविदास की रचना है जिसके जरिये वह कहते हैं कि जो भी जीव इस बंधनों से मुक्त है, वह शुद्ध है, वही मेरा मित्र है और मेरा हमशहरी है.)
ट्वीट कर लिखी ये बात
कांग्रेस नेता ने लिखा, 'समता समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर एक आादर्श समाज बनाने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर वाराणसी में उनके चरणों में नमन करने का आज पुन: सौभाग्य मिला. श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो.'
आपको बता दें कि, पिछले वर्ष भी प्रियंका गांधी ने वाराणसी के सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की थी. आज सुबह केन्द्र पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रविदास मंदिर गए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें.
बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों की 'गुंडागर्दी' का वीडियो वायरल, पढ़ें पूरा मामला