कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी सुझाव भरी चिट्ठी
यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने संक्रमण से निपटने के लिये दस सुझाव भेजे हैं.
![कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी सुझाव भरी चिट्ठी Congress General secretary Priyanka Gandhi written letter to CM Yogi on corona cases कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी सुझाव भरी चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/72d8199c967782ea749ae1735ed64948_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण का हालात पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसके जरिये उन्होंने प्रदेश में महामारी की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं. साथ ही इस पत्र में कांग्रेस नेता ने उन्हें बीमारी से निपटने के लिये मशिवार भी दिया है. उन्होंने इसमे टीकाकरण और वैक्सीनेशन पर जोर दिये जाने की वकालत की.
जांच पर सवाल
प्रियंका गांधी ने लिखा कि, कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में तबाही मची हुई है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुये लिखा कि, जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले कोरोना जांच की दर काफी कम है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि, कई ऐसे मामले हैं जो रिपोर्ट ही नहीं हो रहे है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ग्रामीण इलाकों में जांच ही नहीं हो रही है और शहरी इलाकों में जांच रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आती.
पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों पर टिकी है: जांच, उपचार, ट्रैकिंग व टीकाकरण
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 27, 2021
यूपी में जांचें बहुत कम हैं। ग्रामीण इलाकों में न के बराबर हैं। टीकाकरण की गति धीमी है।
मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। आशा है वे इन पर अमल करेंगे। pic.twitter.com/au5neW0MKD
चार स्तंभों का जिक्र
अपने पत्र में उन्होंने कोरोना की जांच में चार स्तंभों की जिक्र किया. इनमें जांच, उपचार, टैक और टीकाकरण की बात कही. वहीं, उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तर की किल्लत का भी जिक्र किया.
सीएम को दिये 10 सुझाव
प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुखयमंत्री को 10 सुझाव पेश किये और कहा कि मुझे आशा है कि आर इस पर विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)