UP Election 2022: मेरठ की हस्तिनापुर सीट से इस बॉलीवुड अभिनेत्री को टिकट दिया कांग्रेस ने, जानिए क्यों खास है ये सीट
अर्चना गौतम ने "हसीना पारकर" और बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरी थी.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने मेरठ के हस्तिनापुर से बॉलीवुड स्टार अर्चना गौतम को टिकट देकर एक बार फिर से राजनीति में ग्लैमर का तड़का लगाया है. इससे पहले कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में मेरठ से नगमा को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. पार्टी ने इसबार भी मेरठ के हस्तिनापुर से अर्चना गौतम को टिकट देकर फिर से हलचल मचाई है.
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
26 साल की अर्चना गौतम पिछले 5 साल से बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं. 2015 में हिंदी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद अर्चना गौतम ने "हसीना पारकर" और बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा अर्चना गौतम कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के मवाना कस्बे में पैदा हुईं अर्चना गौतम ने मेरठ से ही अपनी शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग करना शुरू किया वर्ष 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता. वहीं 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकनी इंडिया प्रतियोगिता को जीता.
क्यों खास है हस्तिनापुर सीट
अर्चना गौतम को जिस सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है वह मेरठ की हस्तिनापुर सीट है. हस्तिनापुर सीट का अपना एक अलग इतिहास है. यहां के बारे में यह भी कहा जाता है कि जिस पार्टी का उम्मीदवार यहां से विधायक चुना जाता है उसी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनती है. इसलिए राजनीतिक दिग्गजों की खास नजर हस्तिनापुर पर है.
अर्चना गौतम का कहना है कि वे हस्तिनापुर के विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं. हस्तिनापुर का कुछ क्षेत्र बाढ़ का प्रकोप भी झेलता है. विकास के नाम पर हस्तिनापुर में आज तक कोई खास कार्य नहीं हुआ है. अर्चना गौतम का कहना है कि वह हस्तिनापुर को भी पर्यटन के क्षेत्र में एक खास जगह दिलाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: