Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान हो गया है. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य दल लड़ेंगे. वहीं यूपी की जिन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित करेगी उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
इससे पहले कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के जो (सपा और अन्य दलों से) भी उम्मीदवार होंगे वो चुनाव लड़ेंगे.''
यूपी में इन 17 सीट पर लड़ेगी कांग्रेस
रायबरेली
अमेठी
कानपुर नगर
फतेहपुर सीकरी
बांसगांव
सहारनपुर
प्रयागराज
महाराजगंज
वाराणसी
अमरोहा
झांसी
बुलंद शहर
गाजियाबाद
मथुरा
सीतापुर
बाराबंकी
देवरिया
Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव? अविनाश पांडे ने दी बड़ी जानकारी
राय ने लगाए आरोप
वहीं यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि पूर्व के लोगों से अपनी बात को संबद्ध करता हूं, और ये गठबंधन मजबूती से लड़ेगा और हम एनडीए को हराएंगे. 17 सीट पर सपा हमारा समर्थन करेगी और 63 सीट पर कांग्रेस, सपा का समर्थन करेगी. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में जब राहुल जी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए तो वो चित्र प्रशासन ने जारी नहीं की.
राय ने कहा कि मंगला आरती के बाद गर्भ गृह का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया. राहुल जी बाबा के भक्त है, पर भाजपा में उनकी फोटो नहीं जारी करने दिया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा का छोटा से छोटा नेता जाता है तो उसकी फोटो मिलती है. राय ने कहा कि पेपर लीक का मुद्दा हर जगह उठ रहा है, हम चाहते हैं दुबारा से पेपर है पुलिस का.
वहीं मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार होंगे - सपा और अन्य दलों से.'