UP News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का नाम शामिल है. इसके अलावा पार्टी ने उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा को स्टार प्रचारक बनाया है. जून 2024 में संपन्न हुए चुनाव में किशोरी लाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को हराया था.


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई प्रचारकों की सूची में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गुलाम अहमद मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है.


कांग्रेस के चुनाव प्रचारकों की सूची में शामिल 40 नेताओं में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला और मनीष तिवारी का भी नाम है.


जम्मू-कश्मीर के चुनाव में बुलडोजर की चर्चा, उमर अब्दुल्ला बोले- जिस तरह से यूपी में...


इन लोगों को भी मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.


जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.


राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले आखिरी चुनाव 2014 में हुए थे. उसके बाद 2019 में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरसित किए जाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर तक चुनाव हो जाएं.