Congress Hath Se Hath Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश के शामली में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Hath Se Hath Jodo Yatra) का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया. इस दौरान कांग्रेसी नेता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर तंज कसा. उन्होंने बीजेपी पर देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने के आरोप भी लगाए. बता दें कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. शामली जनपद के कांधला कस्बे में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करने कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.
'महंगाई पर कोई बात नहीं हो रही'
इसके बाद उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश को तोड़ने को प्रयास किया जा रहा है. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश को बांटने का भी प्रयास किया जा रहा है, जो समस्याएं हैं उनसे दूर रखने के लिए हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी की जा रही है. बेरोजगारी पर कोई बात नहीं हो रही है, महंगाई पर कोई बात नहीं हो रही है, किसानों की समस्याओं पर कोई बात नहीं हो रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरुआत की थी जिसे जनता का भरपूर प्यार मिला. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली गई थी.
इसी क्रम में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली है, ताकि देश में आपसी भाईचारा और दिलों को जोड़ने का काम किया जा सके. कांग्रेस का उद्देश्य है कि राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ता दरवाजे-दरवाजे जाकर पहुंचायें. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार की जनविरोधी नीतियां है, उन्होंने सरकार बनने से पहले जो वादे किए थे, उन सब से जनता को रूबरू करा सकें, जिसका कांग्रेस ने नाम चार्जशीट दिया है. इस दौरान कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सभा के बाद कांग्रेस कार्यालय का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ काफी संख्या के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या बीजेपी के संपर्क में हैं सपा के कई नेता और विधायक? जानिए क्यों हो रही है चर्चा