लखनऊः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी महिलाओं का सम्मान किया गया. यहां कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में अपनी और अपने परिवार की चिंता नहीं करते हुए दूसरों की सेवा करने वाली आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
यूपी प्रदेश कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत कई समाज सेविकाओं का सम्मान किया गया.
कांग्रेस ने किया महिलाओं का सम्मान
इस मौके पर मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि 'कोरोना काल में महिलाओं की ओर से किए गए कार्य अद्वितीय हैं. ये महिलाएं कोरोना की इस लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में रहीं. उन्होंने ढाल बनकर कोरोना से लड़ाई लड़ी.' वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके किये गए कार्य का कभी उचित वेतन नहीं मिला. जिससे आए दिन आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है.
500 से अधिक महिलाओं को किया सम्मानित
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस बात पर ललन कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन की अनियमितताओं को दूर किया जाएगा. उन्होंने बक्शी का तालाब के मल्हौर, खड़गापुर, हरदासी खेड़ा, रसूलपुर सादात, भवानीपुर, फ़र्रुखाबाद, नरहरपुर, दुग्गौर, लक्ष्मीपुर, रैथा, कठवारा, महिपतमऊ, महिगावा और रेवामऊ में 500 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया.
लोगों की सुनीं समस्याएं
महिलाओं को सम्मानित करने के अलावा ललन ने लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं. कठवारा निवासी रामशंकर सिंह कैंसर से पीड़ित हैं. वर्तमान में वह KGMC में भर्ती हैं. ललन ने उनके बेटे और मां से मुलाक़ात कर उनसे बात की इसके साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए KGMC के प्रबंधन से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में हो सकती है पानी की किल्लत, हरियाणा ने की आपूर्ति में कटौती
कुरैशी की नई किताब ने छेड़ी बहस, 'मुसलमानों को खलनायक दिखाया गया'