UP Election 2022: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर वार, बोले- जाने वाली है तानाशाही सरकार, इनको दौड़ाएगी जनता
UP Politics: इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि यूपी में तानाशाही वाली सरकार जाने वाली है. जनता इतनी नाराज है कि अपना गुस्सा प्रकट कर रही है. हमारा पूरा संगठन तैयार है.
Imran Pratapgarhi Attack on BJP: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में भाजपा सांसद (BJP MP) पर हुए हमले पर बोलते हुए कांग्रेस (Congress) नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा की ''यूपी में तानाशाही वाली सरकार जाने वाली है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था की जनता इनको दौड़ाएगी और आपने देखा हमारे प्रतापगढ़ में अभी सांसद को दौड़ाया गया है. जनता इतनी नाराज है कि अपना गुस्सा प्रकट कर रही है और आप आने वाले एक-दो महीने में खुलकर देखेंगे की जनता इन्हें दौड़ाएगी और तानाशाही वाली ये सरकार चली जाएगी.'' इमरान प्रतापगढ़ी ने धर्मांतरण के आरोप में हुई कलीम और उसके साथियों की गिरफ़्तारी को भी चुनाव से जोड़ दिया और इसका विरोध किया.
कांग्रेस मंदिर-मस्जिद को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देगी
मुसलमानों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए यूपी की मस्जिदों में कांग्रेस के संकल्प पत्र बांटे जाने की योजना को उन्होंने जिला स्तर की कांग्रेस की परियोजना बताया और कहा की पार्टी की तरफ से ऐसा कोई अधिकारिक संकल्प पत्र जारी नहीं किया गया है. पार्टी की तरफ से सिर्फ घोषणा पत्र जारी किया जाएगा और वही कांग्रेस का अधिकारिक घोषणा पत्र होगा. अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से ना ऐसा कोई संकल्प पत्र जारी हुआ है और ना ही जारी किया जाएगा. कांग्रेस मस्जिद-मस्जिद बिलकुल नहीं जाएगी, कांग्रेस मंदिर-मस्जिद को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देगी.
प्रियंका गांधी का करिश्माई नेतृत्व हमारे साथ है
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस बार यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी का करिश्माई नेतृत्व हमारे साथ है. प्रियंका गांधी की वजह से हमारा पूरा संगठन तैयार है और हम पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो भी चुनावी दौरों पर निकले हैं और प्रियंका गांधी भी दौरे कर रही हैं .कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यूपी सरकार ने ब्राह्मण प्रेम दिखाने के लिए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का ये किस तरह का ब्राह्मण प्रेम है कि यूपी में ब्राह्मणों के सबसे बड़े नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी पर कल ही गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. ब्राह्मणों को लॉलीपॉप देने के लिए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया गया है. ये ब्राह्मण समाज तय करेगा कि भाजपा का ब्राह्मण प्रेम किस तरह का है.
कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है
किसानों के भारत बंद को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 10 महीने में 400 से ज्यादा आंदोलनकारी किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार और कितने किसानों की कुर्बानियां लेने के बाद जागेगी? किसान और क्या करें, उन्होंने अपनी कुर्बानियां दे दी, अपने ट्रैक्टर जला दिए, वो भूखे प्यासे बैठे हुए हैं, रैलिया कर रहे हैं उसके बाद भी सरकार मानने को तैयार नहीं है. नरेंद्र मोदी जी एक मानक तय कर दें कि इतनी मौतों के बाद हम कृषि कानून वापस लेंगे शायद किसान वो भी कुर्बानियां दे देंगे. ऐसे में भारत बंद ना करें तो और क्या करें. कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और रहेगी. राहुल गांधी ने पंजाब से लेकर संसद तक ट्रैक्टर चलाकर ये बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ है.
असदुद्दीन ओवैसी के लेकर कही ये बात
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में मुसलमानों का नेता होने वाले बयान पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उनका बयान अल्पसंख्यक का अपमान करने वाला बयान है. उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हर चौराहे पर नेता हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो हर घर में, हर चाय की दुकान पर अल्पसंख्यकों के नेता हैं. ये कहना कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का कोई नेता नहीं है ये मुसलमानों की बेइज्जती है.
अकेले चुनाव लड़ने की है तैयारी
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस अभी अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. अगर गठबंधन का प्रस्ताव किसी दल को महसूस होता है और उसे लगता है कि कांग्रेस से गठबंधन होना चाहिए तो चुनाव के समय अगर वो दल पेशकश करता है तो कांग्रेस विचार करेगी. फिलहाल, हम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा की प्रदेश में सरकार बदलने जा रही है ये बात खुलकर जाहिर हो रही है. भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो रही है वो नाम बदलने और तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में लगी हुई है. सरकार हिंदू-मुसलमान करने में लगी हुई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की जो महापंचायत हुई है उसमें 'अल्लाह हू अकबर' और 'हर हर महादेव' के नारे लगे हैं.
मुस्लिम धर्मगुरुओं की फर्जी गिरफ्तारियां करवाई जा रही हैं.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अवैध धर्मांतरण के नाम पर एजेंसियों के जरिए मुस्लिम धर्मगुरुओं की फर्जी गिरफ्तारियां करवाई जा रही हैं. धर्मांतरण का नया शिगूफा ला दिया गया है. कलीम और उनके साथियों की गिरफ्तारी पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि शुद्ध रूप से चुनावी माहौल बनाने के लिए ये गिरफ्तारियां करवाई जा रही हैं. कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल खड़ा किया कि जब कई-कई साल बाद अदालत उन्हें बेगुनाह मानते हुए बाइज्जत बरी कर देगी तब उस समय क्या कोई एजेंसी इसके लिए जवाबदेह होगी? शायद नहीं. संघ उन्हें अपने एक विशेष कार्यक्रम में बुलाता है और उनकी गिरफ्तारी भी कराता है ऐसे में ये सिर्फ एक शिगूफा है.
ये भी पढ़ें: