भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में राम लला के द्वार पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरयू में स्नान किया और भगवान को आस्था का प्रतीक बताया. यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पार्टी नेताओं अविनाश पांडे, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाई.


कांग्रेस नेता दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. हमारा मानना है कि राम सबके हैं, भगवान राम हर व्यक्ति के भीतर हैं. यह पहली बार नहीं है जब मैं अयोध्या आया हूं. मैं एक साल पहले रामलला की पूजा करने के लिए यहां आया था.


इस संदर्भ में दीपेंदर सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आज मकर संक्रांति के अवसर पर एक बार पुनः अयोध्या पहुंचकर पवित्र सरयू नदी में स्नान कर माँ सरयू का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला. जय सिया राम 


कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, 'आज हम भगवान राम के दर्शन करेंगे. आज मकर संक्रांति का शुभ दिन है और हमने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया.'



बीजेपी को सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब
अयोध्या दौरे पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि हम रामलला के दर्शन के लिए आये हैं; इसे 'राजनीतिक' कहना बीजेपी की गलती है. सच तो ये है कि बीजेपी धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है.


वहीं अविनाश पांडे ने कहा कि, ''हम मकर संक्रांति पर भगवान राम के दर्शन करेंगे और पवित्र स्नान करेंगे.' दूसरी ओर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अयोध्या दौरे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'मुझे किसी के भी अयोध्या धाम जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. लोग आज कांग्रेस का दोहरा चरित्र देख रहे हैं. एक तरफ उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया और दूसरी तरफ उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया. उन्होंने राम मंदिर के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है.'


UP Politics: मायावती के गिरगिट वाले बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, इन्हें बताया सपा का असली चेहरा