UP Politics: राहुल-प्रियंका के पूर्वजों के शहर में कांग्रेस ने लगाए न्याय बाक्स, लोगों की शिकायतें सुन दूर करने का दावा
UP News: इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने बताया है कि जनता से सीधे जुड़ाव के लिए कांग्रेस की सोशल आउटरीच टीम ने अनूठा अभियान चलाने का फैसला लिया है.
Prayagraj News: यूपी की सत्ता से पिछले पैंतीस सालों से बाहर कांग्रेस पार्टी अब जनता से सीधे तौर पर जुड़कर वापसी की कोशिश में है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने यूपी के सभी बड़े शहरों में जगह-जगह कंप्लेंट बॉक्स लगाकर लोगों की आने वाली शिकायतों को दूर कर उनकी मदद करने का फैसला किया है. यूपी के जिन पचीस जिलों को कंप्लेंट बॉक्स के लिए चुना गया है. उनमें नेहरू-गांधी परिवार का पैतृक शहर संगम नगरी प्रयागराज भी शामिल है. कांग्रेस पार्टी ने यहां भी रेलवे और बस स्टैंड समेत तमाम प्रमुख जगहों पर कंप्लेंट बॉक्स लगा दिए हैं. पार्टी नेताओं का दावा है कि लेटर बॉक्स की तर्ज पर तैयार कराए गए इन कंप्लेंट बॉक्स में आने वाली शिकायतों को पढ़ने के बाद उन्हें दूर करने और लोगों की मदद करने का काम किया जाएगा.
संगम नगरी प्रयागराज में इस अभियान की शुरुआत इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने की है. उन्होंने बताया है कि जनता से सीधे जुड़ाव के लिए कांग्रेस की सोशल आउटरीच टीम ने इस तरीके का अनूठा अभियान चलाने का फैसला लिया है. उनके मुताबिक प्रयागराज में दर्जनों जगहों पर इस तरीके के बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इन बॉक्स को न्याय पेटिका का नाम दिया गया है. कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा की कामयाबी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने इन कंप्लेंट बॉक्स को भी न्याय पेटिका या न्याय बॉक्स का नाम दिया है. इन बॉक्स में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तस्वीरें लगी हुई है.
UP Politics: अखिलेश यादव और ओवैसी को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जानें क्या था आरोप
कुछ भी नहीं कर रही सरकार- कांग्रेस
सांसद उज्जवल रमण सिंह के मुताबिक केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकारें सिर्फ पूंजीपतियों और अमीरों के लिए काम कर रही हैं. किसानों, गरीबों, मजदूरों - युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर जगह-जगह न्याय पेटिकाएं लगाई जा रही हैं. इन्हें हफ्ते में एक दिन खोला जाएगा. बॉक्स की चाभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों के पास रहेगी. लोगों की शिकायतों को पढ़ने के बाद उन्हें दूर करने और मदद करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. जो भी कार्यवाही की जाएगी, उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाएगी.
कांग्रेस पार्टी की सोशल आउटरीच टीम के उत्तर प्रदेश के संयोजक विक्रम पांडेय के मुताबिक यह पहल सियासी फायदा पाने के लिए नहीं, बल्कि गरीब और परेशान लोगों की मदद करने के लिए है. पहले फेज में यूपी में 25 जिलों में इस तरह के बॉक्स लगाए जा रहे हैं. जल्द ही बाकी जगहों पर भी न्याय पेटिकाएं लगाई जाएंगी. हालांकि अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी की इस अनूठी पहल के क्या नतीजे देखने को मिलते हैं.