प्रयागराज: निषाद समुदाय समेत पिछड़ी जातियों के वोटरों को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने यूपी में आज से नदी अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर निकाली जा रही इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज में यमुना नदी के किनारे स्थित बसवार गांव से हुई है. 20 दिनों की इस यात्रा का समापन 20 मार्च को बलिया की बैरिया तहसील के माझी घाट पर होगा. इस यात्रा में कुछ जगहों पर खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.


प्रमोद तिवारी ने दिखाई हरी झंडी
यात्रा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल और छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी खास तौर पर मौजूद थे तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर की इस यात्रा के जरिए नदियों के किनारे बसे 600 गांव के लाखों वोटरों से सीधे संपर्क कर उन्हें कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.


प्रियंका गांधी ने की आर्थिक मदद
यात्रा की शुरुआत प्रयागराज के उसी बसवार गांव से की गई है, जहां 4 फरवरी को हुई झड़प के बाद पुलिस ने ना सिर्फ निषाद समुदाय के कई लोगों की पिटाई की थी बल्कि उनकी नावें भी तोड़ दी थीं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यहां 21 फरवरी को आकर चौपाल लगा चुकी हैं. प्रियंका ने पीड़ितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और गांव की बच्चियों को कपड़े भी भेजे थे.

एक्टिव नजर आई सरकार
प्रियंका के आने के बाद यूपी की सरकार भी एक्टिव हो गई थी और डैमेज कंट्रोल करने के लिए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और सांसद रीता जोशी को भेजा था. सरकार की तरफ से अब मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं तो साथ ही हाईवे से गांव तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कराए जाने और पिटाई और तोड़फोड़ के आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें लाइन हाजिर किए जाने का भी एलान किया गया है.


निशाने पर योगी सरकार
नदी अधिकार यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी जहां नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की कोशिश करेगी तो वहीं सियासी हित भी साधते हुए इन वोटरों को रिझाने और इनके मुद्दों को उठाकर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधने की भी कवायद जरूर करेगी. यात्रा के पहले दिन भीड़ जुटाकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी ताकत का एहसास भी कराया है. यात्रा कभी पैदल होगी तो कभी नावों के जरिए. पहले दिन कुल 17 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और प्रयागराज के ही मवैया गांव में यात्रा का पहला पड़ाव होगा.


ये भी पढ़ें:



Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगी BJP


Ganga MahaAdhiveshan: सीएम योगी बोले- यूपी में 4 साल में सकारात्मक माहौल, पिछली सरकार में अपराध चरम पर थे