Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को अपना 'थीम सॉन्ग' जारी किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा गया है और 'डबल इंजन' नीति की 'नाकामियों' को उजागर किया गया है. उत्तराखंड और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी यह दावा करती रही है कि उसका 'डबल इंजन' मॉडल राज्य के विकास के लिए फायदेमंद रहा है. 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' सूत्र वाक्य के साथ कांग्रेस का थीम सॉन्ग राज्य में बीजेपी द्वारा तीन बार अपना मुख्यमंत्री बदलने की ओर ध्यान आकृष्ट कराता है.


विपक्षी पार्टी ने गीत में यह भी दावा किया है कि आगामी चुनावों में बीजेपी को पराजित किया जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने थीम सॉन्ग जारी किये जाने के अवसर पर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश इकाई में गुटबंदी और कलह को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी ही पार्टी की आलोचना की थी.


रावत ने गीत जारी किये जाने के बाद कहा, ''लोग उत्तराखंड में बदलाव चाहते हैं और वे खुलकर ऐसा कह रहे हैं.'' यह पूछे जान पर कि राज्य में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, उन्होंने कहा, ''लोग चेहरा होंगे और लोग स्पष्ट रूप से बदलाव करने की बात कह रहे हैं. '' रावत ने कहा कि थीम सॉन्ग 2022 के चुनावों के महत्व को बयां करता है और बदलाव का आह्वान करता है. उन्होंने कहा, ''आज, हम ना सिर्फ सत्ता बदलने की, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा करने भी मांग कर रहे हैं ताकि विकास की अवधारणा के लिए लड़ाई लड़ी जाए जिसे विकृत कर दिया गया है. केंद्र ने तीन बार मुख्यमंत्री बदल कर 'डबल इंजन' सरकार की नाकामियां स्वीकार की है. ''







बीजेपी सरकार ने कोविड संकट का कुप्रबंधन किया- हरीश रावत
उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति प्रमुख रावत ने कहा कि हटाये गये मुख्यमंत्रियों में एक वित्त मंत्री के तौर पर राज्य का बजट का संचालन कर रहे थे और उन्हें बदल दिया गया. उन्होंने कहा, ''यह संसदीय परंपरा का अपमान है और लोगों को नहीं बताया गया कि उन्हें क्यों बदला गया. केदारनाथ आपदा से निपटने में नाकामी को लेकर 2013 में मुख्यमंत्री बदले गये थे.'' रावत ने कहा, ''राज्य में डबल इंजन शासन नाकाम हो गया. दूसरा मुख्यमंत्री क्यों नियुक्त किया गया, एक रहस्य बना हुआ है. केवल दो लोग, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री जानते हैं कि ये क्या रहस्य है. उत्तराखंड अपमानित महसूस कर रहा है.'' उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में देश में कोविड से सर्वाधिक मृत्यु दर रही है और बीजेपी सरकार ने कोविड संकट का कुप्रबंधन किया. उन्होंने दावा किया कि कोविड जांच घोटाला भी हुआ है.


रावत ने कहा कि थीम सॉन्ग का सूत्र वाक्य 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' और 'उत्तराखंड में नहीं आएगी अब बीजेपी दोबारा' है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख गणेश गोडियाल ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी प्रमुख अनंत चौहान, उत्तरकाशी जिला पंचायत के मौजूदा प्रमुख दीपक गुजरान, पूर्व बीजेपी विधायक माल चंद पार्टी में शामिल हुए हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....


Lakhimpur Violence: चार्जशीट में टेनी के बेटे का नाम आने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, प्रियंका और अखिलेश ने बोला जोरदार हमला