UP News: 'राम से नफरत तो पाकिस्तानी भी नहीं करते', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को दी ये सलाह
Acharya Pramod Krishnam on Ram Mandir: कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो लोग राम से नफरत करते हैं उनका तो भारत की राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
Ram Mandir News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को एक सलाह दी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्षी नेता पीएम मोदी का विरोध तो करें लेकिन उनसे नफरत ना करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरे भारतवर्ष को रामजी के पुनरागमन की बधाई देता हूँ. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम भारत की आत्मा है राम के बिना न तो भारत की कल्पना की जा सकती है. राम से नफरत तो पाकिस्तानी भी नहीं करते तो भारत में तो श्रीराम का विरोध होना ही नहीं चाहिए, रोम रोम में राम है.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है की 22 तारीख को रामजी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. जिस रामराज्य की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी उसको आज साकार किया जा रहा है. जो लोग राम से नफरत करते हैं उनका तो भारत की राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. जिन्हे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है उनको जरूर जाना चाहिए यह उनका सौभाग्य है और जो नहीं जाएगा यह उसका दुर्भाग्य है. रामजी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी भारतवासी के लिए उत्सव का विषय है, इस दिन सभी को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए.
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इतना ही नहीं वह I.N.D.I.A गठबंधन के दलों पर भी निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में एक हिंदू न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे जो सहयोगी हैं ये इतने महान हैं कि रोज कोई सनातन को मिटाने की घोषणा कर देता है, कोई रामचरित मानस के पन्ने को फाड़ने की बात करता है. ये सब गलतियां कर रहे हैं हमारे सहयोगी और इसकी सजा हमें भुगतनी पड़ रही है'.
UP News: बलिया में कलेक्ट्रेट परिसर बना अखाड़े का मैदान, महिला ने 'नेताजी' पर बरसाए थप्पड़