Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से कहा कि ब्राह्मण जो भी होता है, वह हुसैनी होता है. रामचरितमानस को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म ग्रंथ में हजारों करोड़ों लोगों की आस्था होती है, मैं चाहता हूं कि किसी भी समाज के लोगों को ठेस ना पहुंचे, जो लोग रामायण का अपमान कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता उन्हें ऐसा करना चाहिए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसी भी पॉलिटिक्स का नेता रामायण का अपमान करता है, तो उस पर मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि उन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है. बाबा रामदेव को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो अपमान स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं, वहीं गुनाह इस्लाम की तौहीन करके बाबा रामदेव ने भी की है.
बाबा रामदेव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं और इस तरह के लोगों को जो मुल्क के लिए, देश के लिए और समाज के लिए खतरा है और जो समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं. इन पर देशद्रोह जैसा मुकदमा लगाया जाए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें जेल में भेज देना चाहिए, मैं हैरान हूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आपको राम भक्त कहते हैं, मगर राम भक्तों की सरकार, राम का शासन और राम को गाली देने वाला बाहर घूम रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा अखिलेश यादव की पार्टी का सत्यानाश करने का काम स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल