INDIA Alliance News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने
INDIA गठबंधन पर कहा, 'मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज़ है नहीं. INDIA गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ वैसे ही वह बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया, ICU में चला गया और फिर वेंटिलेटर पर आ गया. बाद में नीतीश कुमार ने इसका पटना में अंतिम संस्कार कर दिया.'
इससे पहले आचार्य प्रमोद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात पर आचार्य ने कहा कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर कहा, 'आज मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया। हमें पूरा विश्वास है कि वे उसमें आएंगे.'
कांग्रेस के नेताओं को भी मैंने बुलाया- प्रमोद कृष्णम
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कल्कि धाम में आने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को निमंत्रण दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान सबके हैं मैं भगवान राम का हूं. मैं सभी को कल्की धाम आने का निमंत्रण दे रहा हूं कोई भी आ सकता है. कांग्रेस के नेताओं को भी मैंने बुलाया है. अभी ना मैंने कुछ छोड़ा है ना पकड़ा है.सियासत संभावनाओं का खेल है.
उत्तर प्रदेश में भी UCC की आहट! योगी सरकार के डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात संदर्भ में प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मेरी कोई और चर्चा नहीं हुई है.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना गुनाह है तो इस गुनाह की सजा भुगतने को तैयार हूं. अगर पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलना गुनाह है तो यह गुनाह में करता रहूंगा.
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अभी तक चुनाव लड़ने के विषय में कोई फैसला नहीं किया है. पार्टी को अगर कार्यवाही करनी है तो वह कर सकते हैं.देश के प्रधानमंत्री और गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी को मैंने आमंत्रित किया है.