(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramlala Pran Pratishtha से पहले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की शान में गढ़े कसीदे, कहा- सब उनकी वजह से
Ramlala Pran Pratishtha से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आज का दिन उनकी वजह से आया है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़े हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "यह सनातन के शासन और 'राम राज्य' की पुनः स्थापना का दिन है. यह दिन सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद आया है. मुझे लगता है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव था.'
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, 'यह भारत के लिए गौरव का दिन है.यह 'राम राज्य' की शुरुआत है. मेरा दिल भर आया है.हम भी बहुत खुश हैं.' वहीं अनुभवी क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा 'यह एक अद्भुत अवसर है, एक बहुत ही दिव्य अवसर है. इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. यह बहुत ऐतिहासिक है.राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.'
दूसरी ओर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के अध्यक्ष और गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि हम खुद को उनके (भगवान राम) को समर्पित कर सकते हैं और खुद को भाग्यशाली मान सकते हैं. आज के युग में भगवान राम के आदर्शों की बहुत जरूरत है. दुनिया अभी जिस संकट का सामना कर रही है, उसमें भगवान राम के आदर्श बहुत मदद कर सकते हैं.'
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Folk singer & Padma awardee Malini Awasthi sings a few lines for Lord Ram.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
She says, "It's an overwhelming day. We were waiting for this day and it has finally arrived..." pic.twitter.com/IXq5ExE5Rj
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने भगवान राम के लिए कुछ पंक्तियाँ गाईं. उन्होंने कहा कि "यह एक जबरदस्त दिन है. हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह दिन आ ही गया."