Maharashtra Politics: 'लूट-खसोट, डकैत...अब ऑपरेशन लोटस', महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
Maharashtra News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई विपक्ष की बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मौजूदगी से अजित पवार और उनके समर्थक खफा थे.
![Maharashtra Politics: 'लूट-खसोट, डकैत...अब ऑपरेशन लोटस', महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम Congress Leader Acharya Pramod Krishnam Reaction on Maharashtra Political Crisis Operation Lotus Maharashtra Politics: 'लूट-खसोट, डकैत...अब ऑपरेशन लोटस', महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/fc0e9c614e10c33feb9e2b9b6f82ce071675093834259584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार (2 जुलाई) को हुए बड़े उलटफेर को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट करते हुए निशाना साधा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा-" लूट “खसोट” करने वालों को पहले “डकैत” कहा जाता था, अब ऑपरेशन “लोटस” कहा जाता है." बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर भी जाने जाते हैं और अक्सर अपने बयानों को लेकर वह चर्चा में रहते हैं.
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक हिंदी न्यूज चैनल आजतक की डिबेट के दौरान कहा था कि अगर कोई पार्टी अपने योग्य नेताओं का राजनीतिक भविष्य खतरे में डालेंगे तो इस तरह के ऑपरेशन कमल कामयाब रहेंगे. वहीं महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की “वाशिंग मशीन” फिर से चालू हो गई है. क्योंकि इनमें से कई नेता भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे थे और अब इन्हें “क्लीन चिट” मिल गई है. बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायकों के रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में दो जुलाई का दिन एक बड़ा दिन रहा. यहां पर एनसीपी नेता अजित पवार अपने साथ कुछ विधायक लेकर महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए. अजित पवार के इस कदम ने उनके चाचा शरद पवार को चौंका दिया. जानकारी के अनुसार हाल ही में पटना में हुई विपक्ष की बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मौजूदगी से अजित पवार और उनके समर्थक खफा थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)