Milind Deora Resigns: मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने रविवार को पार्टी छोड़ दी. देवड़ा ने खुद इस खबर को ट्वीट किया, जिससे उनकी राजनीतिक योजनाओं पर चार साल से चली आ रही अटकलें खत्म हो गईं, जो शनिवार देर रात तक खंडन की स्थिति में थीं. इसपर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया आई है. 


कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया जो न सच सुनना चाहते हैं न सनातन सुनना चाहते हैं. जो सच बोलता है उसे कांग्रेस छोड़ना पड़ता है. जिस तरह इन्होंने बोला है इनपर भगवान राम का प्रकोप शुरू हो गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कुछ लोगों के गलती की सजा पूरे कांग्रेस को न दें. लोग गांधी परिवार को छोड़ रहे हैं कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे हैं.'


Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव बोले- ' मंदिर को लेकर मुसलमानों में नकारात्मक सोच नहीं, भगवान राम हमारी साझी विरासत'


गांधी परिवार भगवान राम का विरोध नहीं
न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा, 'भगवान राम इस यात्रा पर कृपा बनाएं. प्रियंका गांधी को लोग साइड करना चाहते हैं और राहुल गांधी को दौड़ाते रहते हैं. कांग्रेस पर खास लोगों का कब्जा हो गया है. इंडिया गठबंधन में बहुत से साथी हैं जिनका निशाना भाजपा कम, गांधी परिवार ज्यादा है. गांधी परिवार राम का विरोधी नहीं है क्योंकि गांधी जी राम को मानते थे और उनका हर काम रामजी का नाम लेकर शुरू होता था.'


सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ा के बेटे मिलिंद ने कहा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं."


उन्होंने कांग्रेस छोड़ने, सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने के लिए सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के प्रति सबसे पुरानी पार्टी में वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, उनके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने की संभावना है.