Ballia Boat Accident: बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गईं. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कुंडा (Kunda) से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) ने एक आंकड़ा रखा है, जिसपर कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने प्रतिक्रिया दी है.
कुंडा विधायक ने कहा, "हमारे देश में प्रतिदिन डूबने से 80 से अधिक लोगों की मृत्यु होती है, वर्ष में 30,000 से भी अधिक. इनमें अधिकांश बच्चे होते हैं. तैरना सीखने में मात्र चार दिन लगते हैं, कितना अच्छा हो यदि हम लोग अपने बच्चों बच्चियों को तैरना सिखाने का संकल्प लें." राजा भैया के इस आंकड़े पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सत्य, सार्थक, सरल और “सारगर्भित” सुझाव."
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दिया स्वामी प्रसाद मौर्य को करारा जवाब, दुखती रग पर रख दिया हाथ
क्या बोले DM?
बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे. सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गईं. तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया. हालांकि इस हादसा का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें नाव पलटने के बाद डूब रहे लोग बाहर निकलने की प्रयास करते नजर आ रहे थे.
वहीं हादसे के दौरान घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने नाव पलटने के तुरंत बाद प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद जल्द ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया था.