UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कासगंज में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विवादित बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'तालिबानी' सोच का मालिक बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का बेड़ा गर्क होने जा रहा है. 10 मार्च को यूपी की जनता बीजेपी को राज्य से उखाड़ फेंकेगी.
गजवा ए हिन्द के सवाल पर कही ये बात
आचार्य प्रमोद कृष्ण आज कासगंज के बारह पत्थर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पांडे के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि सीएम योगी कहते हैं कि गजवा ए हिन्द का सपना कभी साकार नहीं होगा और देश शरियत से नहीं चलेगा तो इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि "जहां तक मुख्यमंत्री जी की बात है तो सबसे बड़े तालिबानी सोच के मालिक वो खुद हैं. उन्होने कहा कि भाजपा का बेड़ा गर्क होने जा रहा है. 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत और निष्ठा के साथ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी पर लगाए कई आरोप
बीजेपी पर हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी ने बहुत पाप किए हैं, जनता से झूठ बोला है, धोखा दिया है, न बेरोजगारी पर खरे उतरे,न महंगाई पर, न देश की सीमाओं की सुरक्षा की, न देश के जवानों के साथ खड़े हुए, न देश के किसानों को न्याय दे सके. इसलिए बीजेपी से इस देश और प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है. उसका परिणाम ये होगा कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी जाएगी और 2024 में इस देश से भी जाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व को खतरे में दिखाकर वोट मांगती है. कहती है कि यदि तुमने बीजेपी को वोट और समर्थन नही दिया तो यहाँ तालिबान सरकार में आ जायेगा. यहां अफगानिस्तान आ जाएगा, यहां पाकिस्तान आ जाएगा. हमारे हिंदुस्तान का हिन्दू और मुस्लिम जब तक तिरंगा लेकर इस देश मे खड़ा है पकिस्तान और अफगानिस्तान का बाप भी हमारा बाल बांका नही कर सकता.
ये भी पढ़ें-