Manipur Violence: 'लाल डायरी पर भाषण देनेवाले मणिपुर हिंसा पर हैं खामोश', कांग्रेस नेता ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
Acharya Pramod Krishnam on PM Modi: आखिर लाल डायरी पर भाषण देनेवाले पीएम मोदी की चुप्पी मणिपुर हिंसा पर कब टूटेगी? उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर बोलने की मांग की.
![Manipur Violence: 'लाल डायरी पर भाषण देनेवाले मणिपुर हिंसा पर हैं खामोश', कांग्रेस नेता ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल Congress Leader Acharya Pramod Krishnam Say PM Modi silent on Manipur Violence but speaks on Lal Diary of Rajasthan Manipur Violence: 'लाल डायरी पर भाषण देनेवाले मणिपुर हिंसा पर हैं खामोश', कांग्रेस नेता ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/e5acf3521e1f9f32da0c0b2888b5da931690520099492211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) भी 'लाल डायरी' के विवाद में कूद गए हैं. लाल डायरी की आड़ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लाल डायरी पर भाषण और मणिपुर हिंसा पर चुप्पी. प्रधानमंत्री मोदी के दोहरे रवैये पर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मणिपुर की धरती बेगुनाहों के लहू से लाल हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं.
'लाल डायरी पर भाषण और मणिपुर हिंसा पर चुप्पी'
आखिर लाल डायरी पर भाषण देनेवाले पीएम मोदी की चुप्पी मणिपुर हिंसा पर कब टूटेगी? उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर बोलने की मांग की. मणिपुर हिंसा पर विपक्षी दल भी पीएम मोदी से संसद में बोलने की मांग कर रहे हैं. पीएम मोदी के नहीं बोलने से संसद में गतिरोध बना हुआ है. विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का 26 जुलाई को नोटिस दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने नोटिस को मंजूर कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की इजाजत दे दी है. माना रहा है कि अगले हफ्ते संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है.
लाल डायरी पे “भाषण”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 27, 2023
दो, लेकिन “मणिपुर”
की धरती जो बेगुनाहों के लहू से “लाल” हो रही है, उसपे भी कुछ बोलो.
बीजेपी की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला था हमला
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है. पीएम मोदी की चुप्पी तोड़ने के लिए विपक्ष भी अड़ा है. सीकर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया'पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि लाल डायरी का राज बाहर आने पर कांग्रेस सरकार का चिट्ठा खुल जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)