UP News: 'मामा तो मुझसे भी बड़ा कलाकार बन गया', पीएम का जिक्र कर आचार्य प्रमोद कृष्णम का सीएम शिवराज पर तंज
MP Viral Video: सीएम आवास पर पीड़ित युवक के साथ सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक के पैर धोकर माफी मांगी है.
Acharya Pramod Krishnam on MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक को सीएम आवास पर बुलाकर उसके पैर धोकर माफी मांगी है. इसका फोटो सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा-"आज “मोदी” सोच रहे होंगे कि “मामा” तो मुझसे भी बड़ा “कलाकार” बन गया."
बता दें कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीएम शिवराज ने सीएम आवास पर पीड़ित युवक के पैर धोकर ट्वीट करते हुए लिखा-"मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!" सीएम आवास पर पीड़ित युवक के साथ सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे.
कांग्रेस ने की मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग
इस घटना के बाद एमपी पुलिस द्वारा आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार (5 जुलाई) को उसके पिता के घर का एक हिस्सा ढहा दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.