Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज है. पार्टियों का गठबंधन करना, एक नेता का एक दल से दूसरे में जाने का सिलसिला जारी है. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में माना जा रहा है. दोनों ही अपना कुनबा बढ़ाने में भी लगे हुए हैं. हालांकि, बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती दोनों में से किसी के साथ नहीं है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती को इंडिया में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान
कृष्णम ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "मेरा विचार है कि बहनजी (मायावती) उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं. अगर बहनजी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन बनता है, तो इसे 'महागठबंधन' कहने का कोई औचित्य नहीं है.''
मायावती को किया आमंत्रित
उन्होंने कहा, "अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में सम्मिलित होना चाहिए, इसके लिए मैं उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं." कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर बहनजी इस गठबंधन में नहीं आती तो, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को नहीं हराया जा सकता. मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती जी को साथ लिए बिना उत्त प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं."
कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन बीजेपी के राजनाथ सिंह से हार गए थे. बता दें कि, मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए बीजेपी और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने दोनों को दलित विरोधी करार दिया.
ये भी पढे़ं-