UP Politics: क्या प्रियंका गांधी को फेस बनाएगी कांग्रेस? पार्टी नेता ने पीएम मोदी का नाम लेकर किया बड़ा दावा
कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ सबसे लोकप्रिय चेहरा प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) हैं.
![UP Politics: क्या प्रियंका गांधी को फेस बनाएगी कांग्रेस? पार्टी नेता ने पीएम मोदी का नाम लेकर किया बड़ा दावा Congress leader Acharya Pramod Says Priyanka Gandhi is PM face after Rahul Gandhi against PM Narendra Modi UP Politics: क्या प्रियंका गांधी को फेस बनाएगी कांग्रेस? पार्टी नेता ने पीएम मोदी का नाम लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/65c890659d808decbf4f65de428940881681090291609369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने रविवार को यहां कहा कि क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में बड़ा कद रखते हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ प्रधानमंत्री पद के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक सबसे लोकप्रिय चेहरा प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) हैं.
कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं की इच्छा है और देश की जनता के बीच भी यह संदेश है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के सामने यदि कोई लोकप्रिय नेता हो, तो बीजेपी को शिकस्त दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में जिस तरह का राजनीतिक माहौल है उससे हर कोई छुटकारा पाना चाहता है.
क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम?
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम अपनी संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों से दूर हो रहे हैं. राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए संस्कृति, सभ्यता और इतिहास की नई परिभाषा गढ़कर जनता को गुमराह किया जा रहा है.’’ कृष्णम ने कहा कि आज आवश्यक हो गया है कि गांधीवादी और देश को एकजुट रखने की चाहत रखने वाले लोगों को एकजुट होकर पूरी ताकत से 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उतरना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव मुद्दों का चुनाव नहीं है बल्कि चेहरे और व्यक्तित्व का चुनाव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए देश की जनता के सामने कोई सशक्त चेहरा लाना पड़ेगा. कृष्णम ने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में बड़ा कद रखते हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में प्रधानमंत्री पद के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे लोकप्रिय चेहरा प्रियंका गांधी हैं.
हालांकि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये मुद्दा कई बार उठाया है. उन्होंने प्रियंका गांधी को फेस बनाने की बात कई मौकों पर राहुल गांधी की सदस्यता जाने की बात कही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)