लखनऊ, एबीपी गंगा। कांग्रेस नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक ट्वीट चर्चा में है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोला है। ट्वीट में उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया को आड़े हाथों लिया है। यहीं नहीं, उन्होंने कांग्रेस नेताओं को बसपा का झंडा उठाने की नसीहत तक दे डाली।


दरअसल, यूपी कांग्रेस ने रविवार को राजधानी लखनऊ में आरक्षण बचाओ पद यात्रा निकाली थी। इस पद यात्रा में अजय कुमार लल्लू और पीएल पुनिया समेत कई नेता और कार्यकर्ता शरीक हुए थे। कांग्रेस ने इस पद यात्रा के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला था। इस पद यात्रा को लेकर लल्लू ने ट्वीट भी किया था। लल्लू ने इस ट्वीट में लिखा था भाजपा सरकार ने दलितों-पिछड़ों क़े आरक्षण को समाप्त कर दिया हैं। बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में दलितों-पिछड़ों क़े लिए आरक्षण का प्रावधान किया था। आज उसी आरक्षण व संविधान को बचाने क़े लिए भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक पदयात्रा किया। यह लड़ाई जारी रहेगी।





आचार्य प्रमोद के कांग्रेस नेताओं पर भड़कने की वजह उनकी पद यात्रा नहीं थी। बल्कि उनके गुस्से की वजह थी कांग्रेस नेताओं द्वारा नीला पटका पहनना। कांग्रेस नेताओं का नीला पटका पहनना आचार्य प्रमोद को रास नहीं आया। इसी वजह से उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नीले “पटके” के साथ झंडा भी “हाथी” वाला उठा लो, फिर सारे दलितों के वोट हमें मिल जायेंगे.......गांधी,नेहरू,मौलाना आज़ाद,इंदिरा,और राजीव जी की “कांग्रेस” को ये शोभा नहीं देता।





बसपा के झंडे का रंग भी नीला है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी ट्वीट में कांग्रेसी नेताओं को "हाथी" वाला झंडा उठाने की सलाह दे डाली।