UP Politics: अपने बयानों से अक्सर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर से पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. दरअसल हाल ही में इंडिया गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. जिस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि इन दिनों हिंदू धर्म को गाली देने का ट्रेंड बन गया है. नेताओं में हिंदुओं को गाली देने की होड़ लगी हुई है. जिसे लेकर उनका एक वीडियो भी सामने आया है.
सनातन धर्म को खत्म करने वाले विवादित बयान को लेकर उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुओं को गाली देने की एक होड़ सी मची हुई है. सत्य सनातन धर्म को मिटाने की साजिशें हजारों साल से हो रही है, लेकिन सनातन को लोग मिटा नहीं पाए हैं.'
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, Congress leader Acharya Pramod says, "There is a competition among leaders to abuse Hindus. For 1000 years there have been efforts to erase 'Sanatan… pic.twitter.com/kObfD6h377
हजारों साल से हो रही सनातन को मिटाने की कोशिश
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि '1000 साल भारत गुलाम रहा, इतने ही समय तक सनातन को मिटाने की साजिशें होती रही. सनातन धर्म की शक्ति में महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज समेत कई महापुरुषों का लहू शामिल है. सनातन को मिटाने का ख्वाब मुगलों के साथ ही अंग्रेजों ने भी देखा, लेकिन यह नहीं मिट पाया.'
ट्विटर यूजर ने किया समर्थन
फिलहाल उनकी इस बात का समर्थन करते हुए एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा 'सनातन "सत्य" है, सनातन आदिकाल से है, जिस तरह सत्य को मिटाया नहीं जा सकता है, उसी तरह सनातन धर्म भी अजर-अमर है, सनातन ने ही वसुधैव कुटुंबकम की अवधारण दी है, अहिंषा को धर्म भी सनातन ने ही माना है, परोपकार के बलिदान देना वाले ऋषि दधीचि भी सनातन धर्मावलंबी थे. सनातन है तो आप है, हम है, ये सुंदर संसार है.' इस पर अपनी राय रखते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा कि 'कुछ “दरबारी” आपको भी “भाजपाई” बोल कर ट्रोल करना शुरू कर देंगे.'
इसे भी पढ़ें: