Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया है, जिसे लेकर अब यूपी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है, लेकिन राहुल गांधी अन्याय के खिलाफ बोलते रहेंगे. 


कांग्रेस नेता अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी में तो खुद ऐसे-ऐसे बोलने वाले हैं, उनका क्या होगा? मोदी जी, अमित शाह जी और उनकी पार्टी में स्मृति ईरानी जी हैं उनका क्या होगा जो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है. लेकिन वो अन्याय के खिलाफ आगे भी बोलत रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के पूर्वांचल दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने बनारस का विकास नहीं विनाश किया है.


पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार


अजय राय ने रायपुर में पीएम मोदी के बयान पर भी निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में सारे भ्रष्टाचारी एक हो रहे हैं लेकिन जिसने गलत किया है वह बचेगा नहीं. पीएम ने कहा, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है. मोदी गरीब का बेटा है जो डर गया वो मोदी नहीं है. प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी तो मोदी के साथ हैं. सभी भ्रष्ट लोग एक-एक करके बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और पीएम दूसरों को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं. ये उन्हें शोभा नहीं है.


आपको बता दें कि आज मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस आदेश में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: पबजी वाले आशिक से पहले भी सीमा हैदर ने पाकिस्तान में फेंका था प्यार का पांसा, पति से ऐसे हुई थी मुलाकात