UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में जबर्दस्त चुनावी जंग देखने को मिल रही हैं. प्रदेश भर में तमाम राजनीतिक दलों ने की रैलियां चल रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की बुधवार को बदायूं में एक रैली हुई जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हल्ला बोला और जुबानी तीर चलाए. अजय कुमार ने दावा किया इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 


कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने एसपी और बीजेपी पर चुन-चुनकर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि "सपा कह रही है कि हम सरकार बनाने जा रहे है लेकिन उनसे पूछो कि जब प्रदेश में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, प्रदर्शनकारी मर रहे थे तो उस वक्त ये लोग कहां थे, तब केवल प्रियंका गांधी ही ऐसी थी जो उनका साथ देने के लिए खड़ी हुईं थी."


अजय कुमार ने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया और कहा कि "किसान को उनकी फसल का पैसा नहीं मिल रहा है, गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया तब भी प्रियंका गांधी ही उनसे मिलने जा रही थीं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया." अजय कुमार ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें शोले फ़िल्म का असरानी कहा और झूठा संत बताया. उन्होंने कहा कि "योगी आदित्यनाथ ने मुझ पर सैकड़ों मुकदमें दर्ज किए हैं. मैंने तो जेल को ही अपना घर बना लिया है. मेरे दोनों पैरों में रॉड पड़ी हैं. लेकिन जब योगी आदित्यनाथ पर अगर एक मुकदमा होता है तो वो संसद में फफक कर रो पड़ते हैं."


अजय कुमार ने कहा कि "योगी जी कहते हैं कि यूपी में अपराधी जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन अमित शाह के पास बैठा टेनी मिश्रा किसी को दिखाई नहीं देता." यही नहीं उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत के भी दावे किए. अजय कुमार ने कहा कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट