हरदोई, एबीपी गंगा। संडीला के तिलोइया खुर्द पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। लल्लू नेकहा कि सरकार में आम आदमी से लेकर सभी वर्ग परेशान हैं। किसान हताश और निराश हैं। किसानों के लिए सरकार को किसान आयोग का गठन करना चाहिए।


कांग्रेस नेता ने कहा कि आज किसान दुखी है, आत्महत्या कर रहा है और सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। आवारा पशुओं के आतंक से किसान हताश और निराश हैं। आज आवारा पशुओं की वजह से फसलें नष्ट हो रही हैं। ऐसे में सरकार को किसान आयोग का गठन करने के बाद आवारा पशुओं से निजात के लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और जो किसान रातभर जागकर फसल बचा रहे हैं उनको भत्ता देना चाहिए।


अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आने वाले दिनों में गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार 32सौ रुपये करे। कांग्रेस किसानों को मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और इसी को लेकर 3 मार्च को तहसील, 6 को जिला मुख्याल का घेराव किया जएगा। लल्लू ने कहा कि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी और किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो 17 मार्च को सीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।



कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई चरम पर है जिससे लोगों की कमर टूट गई है। सरकार ने देश में महंगाई कम करने का दावा किया था और लेकिन गरीबों की जेब पर डाका डाला गया है।