Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar lallu) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 साल के कार्यकाल पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं, आलू सड़कों पर फेंका जा रहा है, महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन मुख्यमंत्री सदन में फिल्मी डायलॉग मारते हैं. फिल्मी डायलॉग से सरकार नहीं चलती. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है. बुलडोजर से घर गिरवा दिए गए है, लेकिन इससे एक्शन नहीं होता. अपराधी कौन है! अपराध कौन कर रहा है! कौन है जिम्मेदार, इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या गंभीर घटना है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने सवाल उठाया कि प्रयागराज में लगातार अपराध हो रहे थे लेकिन सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में कार्रवाई क्यों नहीं की.
अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर कही ये बात
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, वक्त बदलते देर नहीं लगती है. अजय कुमार लल्लू अपने खिलाफ दर्ज मामले में 1 साल की सजा पर बोले कि मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं. मैंने ऊर्जा मंत्री से पीएफ घोटाले पर 7 सवाल पूछे थे. मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं. ऊंची अदालत में जाऊंगा और अनुरोध करूंगा कि मुझे न्याय मिले. बिजलीकर्मियों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके साथ है. जरूरत पड़ी तो कांग्रेस गिरफ्तारी देगी और जेल भी जाएगी.
इसी के साथ यूपी में गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बोले कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. राहुल गांधी की यात्रा से देश का मिजाज बदला है, विचार बदला है, 2024 में कांग्रेस आएगी. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी. अभी थोड़ा वक्त गड़बड़ है. समय आएगा तो सब ठीक हो जाएगा. प्रियंका के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका अपना व्यक्तिगत विचार है.
यह भी पढ़ेंं:-
UP Politics: वरुण गांधी के एक बयान से बीजेपी के खिलाफ खामोश हो गया विपक्ष, जानिए क्या हुआ ऐसा?