Rahul Gandhi Muslim Secular Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने वाले बयान पर जिस तरह से बीजेपी चौतरफा घेरने का काम कर रही है उसे लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी नेताओं से कहना है कि राहुल गांधी ने सेक्युलर की बात की है. इस देश का मुसलमान सेक्युलर है उसे किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.


मुस्लिम लीग पर इस तरह की टिप्पणी बीजेपी के जो नेता कर रहे मेरा उनसे सवाल है कि बंगाल में मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा ने मिलकर क्यों सरकार चलाई? क्यों श्यामा प्रसाद मुखर्जी उस समय वित्त मंत्री हुए? उस समय तो आप एक हो गए. पीडीपी के साथ सरकार किसने बनाई? कश्मीर में यह दोगलापन कहां से आता है? आप करे तो मीठा-मीठा और दूसरा कोई अगर उनकी सेक्युलर कि बात करता तो आप उस पर आरोप लगाते हैं. 


बीजेपी डरी हुई पार्टी- अजय कुमार लल्लू


कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके पास हिम्मत हो तो उनके सवालों का जवाब दीजिए. ना संसद में देते, ना मीडिया के सामने. इन लोगों को राहुल फोबिया हो गया है, बीमारी हो गई है. बीजेपी डरी हुई पार्टी है और उसको दिख गया है कि जिस तरह कर्नाटक में जमीन खिसकी है, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष उसका सूपड़ा साफ हो गया. वह आज राहुल गांधी पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. समय बदल रहा है निजाम भी बदल जाएगा.


मुस्लिम लीग पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी- राहुल गांधी


बता दें कि अमेरिका की यात्रा के दौरान गांधी ने वाशिंगटन में कहा था कि मुस्लिम लीग पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसमें कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है. वहीं राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि केरल की यह पार्टी मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग वाली मानसिकता का अनुसरण करती है.


UP News: राहुल गांधी के बयान पर आराधना मिश्रा का बीजेपी पर पलटवार, कहा- 'मुझे कहते हुए शर्म आती है...'