आजमगढ़: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आजमगढ़ पहुंचे. शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित पीड़ित व्यापारी आशीष गोयल के आवास पर पहुंचकर अजय लल्लू ने उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार एसके दत्ता को आवंटित कार्यालय को गिराने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली.


व्यवसायियों ने किया था हंगामा
गौरतलब है कि, 5 अप्रैल को मास्क ना लगाने को लेकर एसडीएम के मारपीट के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने कोतवाली पर जमकर बवाल किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी भांजकर व्यवसायियों को भगाया था. मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष और दो पत्रकारों समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.


उच्चस्तरीय जांच की मांग
आजमगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी घटना की निंदा करती है. सरकार और उसके अधिकारी निरंकुश हो गए हैं. आजमगढ़ की घटनाओं में जिस एसडीएम का नाम आ रहा है उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हो. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ठोको नीति के तहत अपराधियों के बजाय व्यापारियों, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों के लोगों को ठोका जा रहा है. मामले में गवर्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी.


किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. आजमगढ़ शहर कोतवाली में हुए बवाल मामले में जिस प्रकार से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है, कांग्रेसी इससे डरने वाली नहीं हैं. जबकि, यूपी सरकार डरी हुई है इसलिए फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है.


व्यापारी ने बताई पीड़ा
वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित व्यापारी आशीष गोयल ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि 5 अप्रैल की घटना के बाद से वो इस कदर डर और दहशत में हैं कि अपनी दुकान नहीं जा सके हैं. उनको आशंका है कि उनकी दुकान से कई जेवरात भी गायब हो गए हैं. अभी लेखा-जोखा नहीं देख सके हैं, हर समय आशंका से घिरे हैं.


ये भी पढ़ें:



CBSE पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- कोरोना काल में परीक्षा के लिए बच्चों को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार