Firozabad News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने 100 बेड के हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से मुलाकात कि और उत्तर प्रदेश सरकार को फेल बताते हुए कहा कि मरने वाले बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मिलने चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी इवेंट में लगे हुए है, इवेंट से मरीजों की जान नहीं बचती है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज को 100 बेड वाले हॉस्पिटल में पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बुंदेलखंड से महिला प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष कानपुर पूजा भरद्वाज, कानपुर विधायक सोहेल अंसारी मौजूद थे.
इसके साथ ही पूर्व सांसद राकेश सचान और सभी कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्पिटल में पहुंचे थे. अजय कुमार लल्लू ने अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जाना और उनके परिवार वालों से बात की और उन्हें अच्छा इलाज दिलाने का आश्वासन भी दिया. वहीं उन्होंने फिरोजाबाद में हुई इतनी मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा यहां लोग भयावह स्थिति में संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. कोई डेंगू से मर रहा है, कोई अन्य संक्रमण से मर रहा है. वहीं इस पर प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और राष्ट्रपति जी को हेलीकॉप्टर में लेकर घूम रहे हैं.
उनका कहना है कि 'बीते 8 दिनों से लगभग यहां 80 लोगों की मरने की सूचना मिल रही है. मथुरा में 9 लोगों की मरने की सूचना है. कासगंज और एटा में भी ऐसी सूचना मिल रही है. जहां सरकार को इंतजाम करने चाहिए वह बिल्कुल फेल हो रही है, बस होर्डिंग पोस्टर और इवेंट में लगी हुई है. इवेंट्स से इलाज नहीं होता, इलाज अस्पतालों में डॉक्टरों, संसाधनों और दवाइयों की व्यवस्था से होता है. इन सभी की व्यवस्था करनी पड़ती है. यह सरकार बिल्कुल फेल है. हमारी मांग है जो बच्चे काल के गाल में समा गए हैं उनके परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा दें और जो लोग बीमार हैं उनके संसाधन की व्यवस्था करें.
इसे भी पढ़ेंः