Chhath Puja 2023: कांग्रेस नेता अजय राय के घर मनाया गया छठ, टनल में फंसे मजदूरों के लिए की प्रार्थना
UP Chhath Puja 2023: कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि उन्होंने छठी मइया से प्रार्थना की है कि उत्तरकाशी में फंसे मजदूर सुरक्षित रहें और जल्द से जल्द सकुशल बाहर आएं.
![Chhath Puja 2023: कांग्रेस नेता अजय राय के घर मनाया गया छठ, टनल में फंसे मजदूरों के लिए की प्रार्थना Congress leader Ajay Rai celebrate chhath puja and prayer for stranded laborers in Uttarkashi Chhath Puja 2023: कांग्रेस नेता अजय राय के घर मनाया गया छठ, टनल में फंसे मजदूरों के लिए की प्रार्थना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/4accce1edd1495d901dcc85b0031ae1d1700446355466432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja 2023: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2023) आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. नहाय खाय से शुरू हुआ त्योहार आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ. वाराणसी (Varanasi) में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के घर पर भी छठ पर्व मनाया जा रहा है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अजय राय खुद पूजा करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने भी उगते सूर्य को नमन किया और सूर्योदय के समय सूर्य देवता अर्घ्य देते समय पूजा में शामिल हुए.
कांग्रेस नेता अजय राय के घर पर भी हर साल छठ पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है. उनके घर की छत पर ही छठ पूजा की सारी तैयारियां की गई थीं. जहां रातभर बड़ी संख्या महिलाएं मौजूद रहीं. इस दौरान महिलाएं छठ मइया के गीत गाती हुई नजर आईं. छत पर पानी के ड्रम रखे गए थे, जिन्हें फूलों से सजाया गया था. जहां जल में खड़े होकर उन्हें सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों समय सूर्य को अर्घ्य दिया.
अजय राय ने इस अवसर पर कहा कि "हम लोगों ने छठ मइया की पूजा की है सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया है और निश्चित रूप से मंगल कामना की है पूरे देश के लिए राष्ट्र के लिए प्रदेश के लिए और सबसे बड़ी कामना 41 मजदूर जो उत्तरकाशी में फंसे हैं उनका जीवन सुरक्षित रहे. वो सुरक्षित रहें. उनका परिवार अच्छे से रहे, वो सकुशल अपने घर आएं. छठी मइया से यही कामना की है."
छठ पूजा का महत्व
छठ का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है. ये त्योहार चार दिन तक चलता है. इस बार त्योहार की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरु थी, इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है, जिसमें पूजा के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. तीसरे दिन ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. और फिर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ये व्रत संपन्न होता है.
भगवान सूर्य की होती है अराधना
छठ पूजा में भगवान सूर्य की अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान से संबंधित सारी परेशानियां खत्म हो जाती है. सूर्य की पूजा करने से आत्मविश्वास और तेज बढ़ता है. सूर्य की रोशनी जीवन में ऊर्जा भरती है. दुनिया भर में यश बढ़ता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)