UP News: पिछले दिनों सहारनपुर के दो युवकों के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी, जिसमें दोनों ही युवकों की मौत हो गई थी. आज रविवार (30 जून) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सहारनपुर सांसद इमरान मसूद गंगोह के लखनौती गांव में दोनों युवकों के घर पहुंचे और उनके परिवारों से मुलाकात की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास पर कार्य करती है, तो दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं हो रही है. जिन पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं बार-बार ना हो, लेकिन सरकार इन लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.
यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे युवक
बता दें कि 7 जून को यूपी के सहारनपुर के रहने वाले दो युवकों की छत्तीसगढ़ के रायपुर में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई थी. सात जून को आधी रात को इस भयंकर वारदात को 10 से 12 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. दरअसल तीन युवक ट्रक में जानवर लेकर जा रहे थे, तभी 10 से 12 युवक उनका पीछा करने लगे. इसके बाद उनलोगों ने उनके ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया. इसके बाद उन लोगों ने ट्रक में सवार तीनों युवकों की पिटाई कर दी.
10 से 12 युवकों ने किया पीछा
तीन युवकों में से एक की लाश महानदी में मिली थी, तो वहीं दूसरा युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था और तीसरा भी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में बताया जा रहा है कि युवकों को सूचना मिली की तीन युवक जानवर की तस्करी कर रहे हैं और वो लोग एक ट्रक में जानवर भर कर ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद 10 से 12 युवक उनका पीछा करने लगे और इस भयंकर वारदात को अंजाम दिया.
गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए जमकर की पिटाई
आरोपी युवकों ने ट्रक में सवार चांद मियां, गुड्डू कान और सद्दाम खान नाम के युवकों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया था. आरोपी युवकों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटने के बाद उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया था, तो वहीं इस मारपीट में सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: 'मोहब्बत में दिया धोखा तो प्रेमिका की काट डाली गर्दन', कातिल प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल