(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंगेश यादव के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता अजय राय, BJP बोली- 'सपा से सीखा जातिवाद'
Ajay Rai on Mangesh Encounter: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मंगेश यादव के घर जाने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा और कांग्रेस में जातिवाद की होड़ है.
UP News: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर सियासत तेज है और इसी क्रम में नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की. अजय राय से मंगेश यादव के पिता ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में मोटरसाइकिल भी दिखाया है. गरीब आदमी हूं मेरा सपना था कि एक गाड़ी खरीद लूं, बेटा बेरोजगार था. घर में एक टूटी साइकिल है, उसी को चलाता था. पुलिस ने दो दिन पहले उठाया, फिर मार दिया. घर फोन आया कि बॉडी लेकर जाओ.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जाति धर्म देखकर प्रदेश में लोगों को निशाना बना रही है. उत्तर प्रदेश को पुलिस स्टेट बना दिया है, अपराध का जंगलराज है, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद फर्जी एनकाउंटर की शिकायत 1000% बढ़ गई है. फर्जी एनकाउंटर में निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है.
कांग्रेस ने सपा से जातिवाद सीखा- बीजेपी
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मंगेश यादव के घर जाने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा और कांग्रेस में जातिवाद की होड़ है, अब तक क्षेत्रीय दल जातिवाद करते थे लेकिन कांग्रेस ने सपा से जातिवाद सीखा. कांग्रेस हमेशा मजहबी तुष्टिकरण की महारथी रही है. जातिवादी राजनीति कांग्रेस के पतन का कारण बनेगी.
कानपुर की घटना बहुत हैरान करने वाली- बीजेपी
इसके साथ ही रेल हादसों को लेकर बीजेपी ने आतंकी या राजनैतिक साजिश की आशंका जताई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले हर पहलू का खुलासा जरूरी है. कानपुर की घटना बहुत हैरान करने वाली और चिंता में डालने वाली है. पिछले कुछ दिनों से रेल को डिरेल करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं. मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले इन दरिंदों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचना जरूरी.
योगी सरकार में मुस्लिमों का सबसे अधिक एनकाउंटर? ब्राह्मण-यादवों की इतनी है संख्या!