UP News: लोकसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकालकर एक तरफ बीजेपी पर हमले कर रही है. इसी बीच कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने विवादित बयान दिया है. दरअसल, सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमर्यादित शब्द बोल दिए. अजय राय ने अपने बयान में स्मृति ईरानी पर कहा कि अमेठी में वह लटके झटके दिखाने आती हैं. अमेठी राहुल गांधी और कांग्रेसियों का गढ़ रहा है और रहेगा. राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लडेंगे और जीतेंगे. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में बनारस सीट से हराने की खुली चुनौती दी और कहा कि उनको बनारस से मैं हराऊंगा.


प्रान्तीय अध्यक्ष अजय राय आज सोनभद्र भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे. पत्रकारों के सवाल पर कहा कहा कि राहुल गांधी बीजेपी सरकार की ओर से देश व प्रदेश में पैदा की गई नफरत को समाप्त करने और अत्याचार के खिलाफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रतिदिन सौ किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल कर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर उनका स्वागत कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा को बड़े स्तर पर जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होने कहा की गब्बर सिंह टैक्स (GST) लगा कर व्यापारियों पर अत्याचार के कर रही है.  व्यापारियों के साथ कांग्रेस पार्टी को डटकर खड़ा है.


ये भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'पठान' फिल्म विवाद में दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की फोटो लगाने पर FIR दर्ज, साइबर टीम करेगी जांच


अजय राय ने कही ये बड़ी बात


अजय राय ने इतना ही नहीं वह अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव लदने के सवाल पर कहा कि स्मृति ईरानी पर अमर्यादीत शब्द बोल दिये. उन्होने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी लटके झटके दिखाने आती है. अमेठी राहुल गांधी व कांग्रेसियों का गढ़ रहा है और रहेगा. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव मे बनारस सीट से हराने की खुली चुनौती दे दिया और कहा की उनको बनारस मे मै हराऊंगा इसकी खुली चुनौती दी.


वहीं बीजेपी ने इसकी पुरजोर निन्दा की है. बीजेपी के पुर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा की जिसका नेता को स्मृति ईरानी से चुनाव हार गया हो वह क्या लडेगा चुनाव. स्मृति ईरानी पर अमर्यादीत बात कांग्रेस के लोग ही बोल सकते है कांग्रेस मे महिलाओं का सम्मान नही करती है.