UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि सरकार की तरफ से 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. वहीं मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस नेता गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.


केंद्र सरकार द्वारा 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के परिणाम से बहुत परेशान हो गए हैं. अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन सा रास्ता ले, कौन सा हथियार इस्तेमाल करें जिससे INDIA गठबंधन की चीजों को रोक सकते हैं. वो अब बार-बार आपातकाल की बात कर रहे हैं. इन्होंने उस पर तमाम कार्यक्रम भी किए पर कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हुआ. कारण ये है कि इस वक्त सबसे खराब स्थिति में देश खड़ा है."






वहीं 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में घोषित करने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, हर रोज संविधान की हत्या हो रही है. पीएम मोदी का कार्यकाल 'संवोधन हत्या युग' के नाम से जाना जाएगा."


क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था. लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया. भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है. यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था."


बहन का शव कंधे पर उठाकर 5 किलोमीटर पैदल चला भाई, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल